किशन खटीक
रायपुर 6 फरवरी, राम मंदिर समर्पण संग्रह निधि अभियान में क्षेत्र के उमेदपुरा ग्राम पंचायत के पालरा ग्राम निवासी भामाशाह भेरूलाल गुर्जर ने ₹3100 का नैनू राम गुर्जर ने 2100, रायमल गुर्जर ने 1100 रुपए, उदय राम गुर्जर ने 1500 /-रुपए का सहयोग देकर अभियान प्रभारी बालमुकुंद वैष्णव से रसीद प्राप्त की। इस दौरान अंबालाल कुमावत, भेरू लाल गुर्जर, बरदु सुथार (वशिष्ठ मुनि), उदय राम गुर्जर, राधेश्याम पाराशर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।