Homeसीकरभामाशाह ने स्कूल विकास के लिए दिए 5 लाख रुपए,

भामाशाह ने स्कूल विकास के लिए दिए 5 लाख रुपए,


भामाशाह ने स्कूल विकास के लिए दिए 5 लाख रुपए,Bhamashah contributed to school development

गगराना के सरकारी स्कूल में बनवाएंगे कमरा और बरामदा,

बच्चों को मिलेगी सुविधा

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता के गगराना में बच्चों की शिक्षा के लिए एक भामाशाह ने 5 लाख रुपए दिए है। इस राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कमरा मय बरामदा बनवाया जाएगा। भामाशाह की ओर से 5 लाख रुपए दिए जाने पर स्कूल में 90 साल के भामाशाह का सम्मान किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्य सुचित्रा ने बताया कि शिक्षा का नया सत्र शुरू हो चुका है। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरे की कमी थी। हमने यह बात कुछ भामाशाह को बताई तो 90 साल के भामाशाह भोलाराम धानिया आगे आए। भामाशाह धानिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में कमरा मय बरामदा निर्माण को लेकर 5 लाख रुपए नकद राशि स्कूल को सौंपी।
भामाशाह की ओर से स्कूल में कमरा निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने पर प्रधानाचार्य सुचित्रा, पीईईओ रीता जैन, नेमाराम धानिया, रामलाल, श्रीराम गोरेर, रामजीवन कवलादा, राजेश कच्छावा, मुकेश कुमार मीणा, हंसराज मीणा, अशोक, संजय कुमार सहित स्टाफ ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। अब जल्द ही सरकारी स्कूल परिसर में एक बरामदा मय कमरा बनवा दिया जाएगा, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES