काछोला 17 नवम्बर -स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के नाहरगढ़ राउमा विदयालय में भामाशाह शंकर सिंह एवं सुमित्रा कंवर द्वारा कक्षा 1से 8 तक के विद्यार्थियों को जर्सी वितरण किया गया। समारोह में वार्ड पंच ब्रह्मा लाल, राम लाल जाट,समाज सेवी नारायण जाट, एस एम सी उपाध्यक्ष गोपाल पुरी, प्रताप सिंह भामाशाह का विनोद कुमार संस्था प्रधान हरि प्रकाश जाट ने अतिथियों का स्वागत किया।
संस्था प्रधान हरि प्रकाश जाट ने बताया कि भामाशाह द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के 250 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण की जिसमे स्टाफ साथी सुमेर सिंह, विरेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, संगीता सोमानी, कुन्दन माली, मन्नू कुमार सहित आदि मौजूद थे।


