पण्डेर – स्मार्ट हलचल/तेज ठंड को देखते हुए मंगलवार को राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गंधेर में भामाशाह श्री श्रीपाल मितल (व्यापारी) के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। नए स्वेटर मिलने पर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खिलावट देखी गई। संस्था प्रधान श्री शिवराज जी मीणा ने कहा कि पूण्य भाव करने के लिए सक्षम लोगो को इस तरह के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर उनके विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनकर उनका सम्मान किया गया। संस्था प्रधान श्री शिवराज जी मीणा ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से ही विद्यालय का संचालन होता है, सरकारी विद्यालयों में संसाधनों का अभाव होने के बावजूद हमारे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भीमराज जी धाकड़, राधेश्याम जी धाकड़ व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।