बन्शीलाल धाकड़
एक दिन एक रुपया दान योजना के आजीवन सदस्य बने, दो वर्ष की राशि भी हाथों हाथ जमा कराई
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल|प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी उपखंड में स्थित जलोदिया कलूखेड़ा के व्यवसायी राजकुमार जाट बुधवार को अपने सामाजिक कार्य से देवदा स्कूल के पास हो कर निकल रहे थे। स्कूल के नजदीक स्थित भेरुबावजी के मन्दिर में दर्शन करने के बाद देवदा स्कूल की हरियाली व सुन्दर दरवाजे की वजह से उनकी स्कूल को अंदर जा कर देखने की इच्छा हुई। संयोग से दो बजे स्कूल खुला होने से वे सीधे ही अपनी गाड़ी को स्कूल के अंदर ले गये। वहां उपस्थित प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन, शिक्षक पूरणदास वैष्णव, जगदीश चन्द्र सुथार व शारीरिक शिक्षक स्कूल में कार्य करते हुए मिले। जलोदिया केलूखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार जाट ने प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन से विद्यालय के संसाधनों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जलोदिया केलूखेड़ा स्कूल की एसडीएमसी के अध्यक्ष व व्यवसायी राजकुमार जाट देवदा स्कूल के नवाचारों व गतिविधियों को जानने के बाद बेहद ही प्रभावित हुए। विद्यालय विकास में हम भूमिका निभाने वाली एक दिन 1 रुपया दान योजना से इतने प्रभावित हुए कि वे इसके आजीवन सदस्य ही बन गए। यही नहीं जाट ने तत्काल दो वर्ष की सहयोग राशि भी स्कूल में जमा करा दी। इस पर भामाशाह राजकुमार जाट का विद्यालय के संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन एवं शिक्षकों ने मेवाड़ी पगड़ी व उपरने से सम्मान किया। भामाशाह राजकुमार जाट ने देवदा विद्यालय में किए जा रहे, एक दिन 1 रुपया दान योजना जैसे नवाचारों को अपने गांव के स्कूल जलोदिया केलूखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी ग्रामवासियों व स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से लागू करने के लिए पहल करने की बात बताई। भामाशाह राजकुमार जाट ने देवदा विद्यालय में अच्छा विकास करने के लिए ग्राम वासियों एवं संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।


