Homeभीलवाड़ाभामाशाह ने दर्री स्कूल में एलईडी सहित दो लाख का योगदान दिया

भामाशाह ने दर्री स्कूल में एलईडी सहित दो लाख का योगदान दिया

मंगरोप।स्वरूपगंज पंचायत क्षेत्र के दर्री गांव में शनिवार कों शिक्षक मुस्ताक अली मंसूरी के सेवानिवृती के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंसूरी ने करीब 20 साल विभिन्न राजकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं दी है।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की नाट्य एवं कहानी कविताओं की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने अपने स्तर पर साथी अध्यापक कों विदाई के साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी।प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय निवासी भामाशाह बाबूलाल बैरवा ने पूर्व में भी स्कूल में कमरों की कमी को देखते हुए उन्होंने 30 हजार रुपए की लागत से एक चार दिवारी पर छपरा डलवाया।छात्र एवं छात्राएं फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते थे जिनके लिए भामाशाह ने 1,34,000 रूपये का फर्नीचर भेंट किया।विगत 15 अगस्त कों बैरवा ने स्कूल कों दो एलईडी टीवी भेंट करने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उस समय विद्यालय के किन्ही निजी कारणों के चलते भेंट स्वीकार नही की गई थी।शनिवार कों सेवानिवृति कार्यक्रम में आयोजन के दौरान भामाशाह बैरवा ने छात्र छात्राओं कों ऑनलाइन पढ़ाई में मदद के लिए एक 55 इंच की एलईडी टीवी भेंट की बैरवा के इस अनुकरणीय कार्य की गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा हो रही है।इस मौके पर बैरवा को विद्यालय प्रबंधन की ओर से माल और साफा पहनकर सम्मानित किया गया।सरपंच प्रतिनिधि शर्मा ने कहा कि विद्यालय में अगर कभी आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी तों वें इस कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधी प्यार चन्द्र शर्मा,विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच पप्पूलाल रेबारी,उप सरपंच देवेन्द्र सिंह,
एसएमसी अध्यक्ष भंवरलाल गाडरी आदि सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -