अजीज भाटी
रोपा :- 16 अगस्त
विद्यालय विकास हेतु भामाशाहों द्वारा 4,9, 600 रुपए की सहयोग राशि भेंट की । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। उप प्राचार्य अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि स्वाधीनता समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सत्यनारायण धाकड़ ने की। प्रधानाचार्य डॉ. मधुसूदन शर्मा ने राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर झंडारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय विकास हेतु भामाशाहों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। जिसमें सरपंच सत्यनारायण धाकड़ द्वारा 11000 रुपए, भागचंद सनाढय द्वारा 11000 रुपए, कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा 5100 रुपए, संजय जाट द्वारा 5100 रुपए, महावीर धाकड़ द्वारा 2100 रुपए, महावीर आचार्य द्वारा 2100 रुपए, पूर्व प्रधान तुलसी देवी भाटी द्वारा 2100 रुपए, राधाकिशन पोरवाल द्वारा 2100 रुपए, स्वर्णलता जोशी द्वारा 2100 रुपए, रामविलास शर्मा द्वारा 2100 रुपए, संपत टांक द्वारा 2100 रुपए, उम्मेद सिंह द्वारा 1100 रुपए, मीरा बाबर द्वारा 1100 रुपए, तेजाजी महाराज मंदिर समिति द्वारा 500 रुपए भेंट स्वरूप दिए गए। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को ग्राम सरपंच, विद्यालय स्टॉफ द्वारा पुरुस्कृत किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को व कर्मठ शिक्षकों भी सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का आभार जताया। सभी को मिठाई वितरित की गई।


