बून्दी – स्मार्ट हलचल/गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तलवास में सादा समारोह आयोजित कर भामाशाहों का सम्मान किया गया। बच्चों के लिए प्रार्थना स्थल पर टीन सेट में पंखों की आवश्यकता को समझते हुए परमानंद शर्मा, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक ने चार पंखे तथा सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक रामगोपाल रामाधारी व सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद शर्मा ने दो-दो पंखे विद्यालय परिवार को भेंट किए गये । संस्था प्रधान रामराज मीणा ने बताया की आठ पंखें लगने से बच्चों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। बच्चें टीन शेड के नीचे प्रार्थना सभा व अध्ययन कार्य करते हैं। उपस्थित भामाशाह मूलचंद शर्मा व परमानंद शर्मा का प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने तिलक, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। भामाशाहों ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया।