सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शादी में बहन के यहां मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा जिले में भी एक भाई ने अपने भांजे की शादी में बहन को करीब 51 लाख रुपए का मायरा भरा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है,
सवाईपुर क्षेत्र के बड़ला गांव में रविवार को बनकाखेडा से आए मामा व नाना ने अपने भांजे की शादी में बहन लीला देवी के 51 लाख रुपये का मायरा भरा है, बड़ला निवासी शिवराज जाट के पुत्र की रविवार को शादी थी, इस दौरान बनकाखेड़ा निवासी भोपाल, अम्बालाल जाट व मामा भंवरलाल जाट ने बहन लीला देवी को मायरे में सोना-चांदी, नकदी और बड़ला- सवाईपुर रोड़ पर जमीन भेंट किए है । सभी को मिलाकर करीब 51 लाख रुपए का मायरा भाई भंवरलाल ने अपनी बहन लीला देवी को भरा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है । भंवर लाल के पिता कृषि का कार्य करते हैं जबकि भंवरलाल विद्युत विभाग में लाइन मैंन का कार्य करते हैं, वही उनके जीजा शिवराज जाट बड़ला ग्राम पंचायत के प्रशासक हैं ।।
यह दिया मायरा में : भाई ने बहन के यहां 10 तोला सोना का बिस्किट व 1 तोला का कान का झेला व चांदी के बिछूडी व अंगुठी दिये, तीन बीघा व एक बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराकर सौंपी, जिसमें एक बीघा की कीमत 8 से 10 लाख रुपए के बीच है, इसके साथ ही थाली में 11 लाख 151 रुपये नकद रखें, कपड़े सहित 51 लाख रुपए का मायरा भरा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।।