पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/कस्बे के भांकरी रोड़ पर शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने सड़क चौडाईकरण को लेकर कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय प्रशासन मय पुलिस जाब्ते के साथ भांकरी रोड़ पहुंचा तो वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामला शांत बनाए रखा। पावटा से मंढ़ा ग्राम तक सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्यवाही की गई ।