गंगापुर – ग्राम पंचायत भरक में पहेली बार स्व.ठा.सा. भगवत सिंह की स्मृति में निःशुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर दिनांक 4 जनवरी रविवार, प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक ग्राम पंचायत भरक में आयोजित किया गया। शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल भीलों का बेदला उदयपुर टीम द्वारा निःशुल्क आँखों का निःशुल्क मोतीयाबिन्द एवं चमड़ी का ऑपरेशन, नाक, कान, गले का ऑपरेशन एवं उपचार, हड्डी, कमर दर्द का उचार, दाद, खाज, खुजली का उपचार किया गया। जाचं के बाद भर्ती वाले मरीजों को हॉस्पीटल ले जाया गया। आयोजन कर्ता लोकेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि निःशुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन भी किया गया रक्तदान शविर में 112 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रह का कार्य पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उदयपुर की टीम द्वारा किया गया।













