Homeभरतपुरआसपुर में नहीं दिखा भारत बंद का असर, बाजार खुले रहे, प्रशासन...

आसपुर में नहीं दिखा भारत बंद का असर, बाजार खुले रहे, प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत आसपुर, साबला में असर नहीं दिखा। आसपुर में व्यापार मंडल के सुशील जैन ने बताया कि मंगलवार को ही व्यापार मंडल ने तय कर लिया था कि भारत बंद के दौरान व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खुले रखेंगे। इसी के तहत आसपुर में बाजार दिन भर खुले रहे।
बसों और वाहनों की आवाजाही चलती रही। वही साबला उपखंड पर भी दुकानें खुली रहीं। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इधर भारत बंद को लेकर किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद दिखा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का खास पहरा लगा रहा। वही अधिकारी दिन भर सड़कों पर फ्लैग मार्च करते रहे। इसी तरह पूजपुर, कतिसौर, बड़ौदा, रामगढ़, पिंडावल, बनकोड़ा समेत कई गांवों में कोई असर नहीं दिखा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, पुलिस उप अधीक्षक हरजी राम चौधरी, सीआई हेरेन्द सिंह सौंदा, SDM चिमनलाल मीणा समेत पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES