जयपुर/स्मार्ट हलचल|अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग (IHRSJC) द्वारा निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव बाढ़ छौरियां निवासी भरत देवड़वाल को “बेस्ट जर्नलिस्ट व सोशल एक्टिविटीज़ वेलफेयर अवार्ड 2025” से सम्मानित किया । यह सम्मान उन्हें उनके सामाजिक कार्यों और बेबाक पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
भरत देवड़वाल ने इस सम्मान के लिए संस्था IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामजी लाल बैरवा, और जनरल सेक्रेटरी रिटायर आईएएस भंवर, रिटायर आईएएस पीसी बेरवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ा है और यह उनकी निष्पक्ष ईमानदारी, बेबाक विचारों की पत्रकारिता करने व सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ाने का काम करेगा।
इस दौरान समारोह में कहीं शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों पधारें विशिष्ट अतिथि आसपुर विधायक उमेश डामौर, अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी अध्यक्ष ने भरत देवड़वाल को सर्टिफिकेट व अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित पुरस्कृत करते हुए,सभी सदस्यों ने भरत देवड़वाल को बधाई दी और उनके भविष्य के सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


