उदयपुर 4 नवंबर/स्मार्ट हलचल/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट उदयपुर में आज “भारत रत्न” सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गईडाइट प्रिंसिपल चंद्रशेखर जोशी के अनुसार इस अवसर पर संस्थान के सेवा पूर्व प्रभाग़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के प्राध्यापक हरिदत्त शर्मा ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
अपने उद्बोधन में शर्मा ने बताया कि पटेल को क्यों ‘सरदार’ , “लोह पुरुष” तथा भारत के “बिस्मार्क” की संज्ञा दी गई है।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ.ओम प्रकाश शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए किए गए रियासतों के एकीकरण के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि उनके बिना आज के भारत की कल्पना अधूरी होगी।
इससे पूर्व संस्थान के प्राध्यापक दर्जन सिंह सिसोदिया डॉ.जगदीश कुमावत और लक्ष्मण दास वैष्णव द्वारा वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का संचालन सेवा पूर्व प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष श्रीमती मंजू टाक द्वारा किया गया।