इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल सांगोद क्षेत्र वसियो ने पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर नायब तहसीलदार जुगलकिशोर नागर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय भारतसिंह कुन्दनपुर कि सांगोद अदालत चौराहे पर मूर्ति लगाने कि ज्ञापन देकर माँग की है पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर चौरासी क्षत्रीय किराड़ समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण मेहेता ने बताया कि भारतसिंह जी कुन्दनपुर का देहांत पिछले दिनों हो चुका है भारतसिंह जी कुंदनपुर सामाजिक वह राजनैतिक जीवन में वार्ड पंच,सरपंच,प्रधान,विधायक व मंत्री रहते हुए अपना सारा जीवन जन्ता को अपना परिवार मानते हुए उनकी भलाई वह सेवा के लिए समर्पित कर दिया उनके द्वारा एतिहासिक कार्य सभी के लिए बिना भेद भाव किए हैं उन्होंने अपना जीवन महात्मा गाँधी जी के आदर्शों वह सिद्धांतों पर चलते हुए बिताया है यहाँ तक कि उन्होंने अपनी पुस्तेनी ज़मीन हॉस्पिटल,स्कूल भवन, पंचायत भवन, पार्क वह रास्ते के लिए दान देखकर एक मिसाल कायम की है उनके द्वारा सांगोद विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए बिना भेदभाव के निर्माण कार्य काफ़ी सराहनीय है इसलिए एसे विकास के मसीहा भारतसिंह जी कुंदनपुर जी की मूर्त्ति सांगोद अदालत चौराहे पर लगायी जावे जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेगी वह वास्तव में भारतसिंह जी कुन्दनपुर को सांगोद क्षेत्र वासियो की तरफ़ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी ज्ञापन देने वालों सलीम अंसारी ब्रजराज मीणा शफीक अंसारी दोलतराम मेघवाल फिरोज पठान दिनेश सोनी शौक़त अंसारी सिद्धार्थ मीणा असलम अंसारी देवकीनंदन रेगर इकबाल सिंगीवाला मोईनुद्दीन भूरिया महमूद बेग जाकिर टील्लू एफाज हुसैन पर्दीप शर्मा शब्बीर हुसैन लियाकत शाह सलामुद्दीन निसार पठान प्रिंस मेघवाल अशफाक अंसारी गुड्डू अंसारी समेत कई क्षेत्रवासी मोजूद रहे !