भीलवाड़ा। भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं सनातन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा मंगलवार, दिनांक 17 जून को हरी सेवा धाम में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुजरात के अहमदाबाद में घटित दुखद विमान दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को समर्पित था। इस दुर्घटना में अनेक परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, जिससे पूरे राष्ट्र में शोक की लहर व्याप्त है। कार्यक्रम का आरंभ महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम जी के सानिध्य में दीप प्रज्वलन एवं मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं संस्कृत भारती के छात्र छात्राओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौन रखा। इस अवसर पर सनातन सेवा समिति के चांदमल सोमानी, महेश नव्हाल, भगवान सिंह चौहान, कन्हैयालाल स्वर्णकार, विवेक निमावत सहित भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रान्त अध्यक्ष मनोज शर्मा (युवा विभाग ) जिला अध्यक्ष बृजमोहन ओझा, युवा अध्यक्ष अंकुश कोठारी, महिला विभाग की जिला अध्यक्ष छाया द्विवेदी, जिला महामंत्री कैलाश जीनगर, महामंत्री रेखा चौहान, प्रांत प्रचार मंत्री उषा अग्रवाल, रेणु शर्मा, मीना पंजाबी, मधु विजयवर्गीय, सुशीला अग्रवाल, निशा जैन सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की पीड़ा है। प्रत्येक भारतीय के लिए यह समय संवेदना, एकजुटता और सहानुभूति से भरे हृदय का है। इस घटना ने यह भी सिखाया कि जीवन कितना अनिश्चित है और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। महिला विभाग की ओर से प्रार्थना ने सभा को एक आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की। श्रद्धा भावों व “ॐ शांति” के सामूहिक उच्चारण के साथ सभा ने दिवंगत आत्माओं के लिए शांति और उनके परिवारजनों के लिए संबल की कामना की।कार्यक्रम के अंत में यह निर्णय लिया गया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच अपने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत भविष्य में भी इस प्रकार की मानवता-आधारित गतिविधियों को जारी रखेगा। कार्यक्रम का संचालन भावपूर्ण शैली में किया गया और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री श्री कैलाश जीनगर द्वारा प्रस्तुत किया गया।