नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद शाखा महुवा में भारत सिंह मीना की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एनीमिया जागरूकता अभियान के तहत मुख्य अतिथि अग्रसेन कॉलेज में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महुवा डॉ. रोहित शर्मा एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल महुवा में मुख्य अतिथि सी वी ओ कमलेश मीना ,कैम्प में करीबन 600 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांचे फ्री की गई जन्मे बालिकाओं को बिस्किट, चने और गुड़ वितरित किये गए, महुवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश मीना ने बालिकाओं को घर का ही स्वस्थ खाना खाने पर जोर दिया वही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भारत विकास परिषद दयारा आयोजित एनीमिया कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बालिकाओं के स्वास्थ्य चेक अप होते रहने चाहिए, वही भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य विमल जैन ने बालिकाओं को हरी सब्जी और चुकंदर के साथ नीबू के सेवन पर प्रकाश डाला, भारत विकास परिषद की महिला समन्वयक अनिता गोपालिया ने बालिका तथा महिलाओं को माहवारी में जो ब्लड लोस होता है उसके लिए स्वास्थ्य चेकअप जरूरी है, आशा गुप्ता, रेणु गोयल ने बालिकाओं के स्वास्थ्य पर भी अपने विचार प्रकट किये, भारत विकास सचिव महेंद्र टेगारवाल ने सभी को कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद दिया वही कार्यक्रम में वित्त सचिव प्रशांत खंडेलवाल, पूर्व सचिव बनवारी अग्रवाल, दिनेश, योगेश,सुनीता गोयनका, अग्रसेन महिला कॉलेज प्राचार्य दीनदयाल शर्मा, श्याम सुंदर गुर्जर,लोकेश अवस्थी, मनीष पारासर आदि उपस्थित रहे अंत में भारत विकास परिषद शाखा महुवा के अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रम को सफल बनाने वालों को धन्यवाद दिया विशेष रूप से चिकित्सा टीम को जो कि बलदेव थाना अधिकारी का विशेष योगदान रहा।