Homeराजस्थानअलवरभारत विकास परिषद दौसा का 31वां विशाल रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित, निस्वार्थ...

भारत विकास परिषद दौसा का 31वां विशाल रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित, निस्वार्थ सेवा की अनूठी मिसाल हुई पेश

मनोज खंडेलवाल

दौसा, 19 जनवरी 2025:स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद दौसा द्वारा आयोजित 31वां विशाल रक्तदान शिविर जगदीश प्रसाद मित्तल की पुण्यस्मृति में महात्मा गांधी रेलवे स्टेशन स्कूल दौसा के प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए इस शिविर में मानवता और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया गया। रक्तदान प्रकल्प प्रभारी नवीन रेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दीपक शर्मा (उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण, दौसा) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मला मित्तल (सैंथल वाली) और डॉ. अमित राय (ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दौसा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद दौसा के अध्यक्ष संजय पीलवा ने की।

कार्यक्रम के दौरान परिषद के संरक्षक डॉ. संतोष वार्ष्णेय ने भामाशाह परिवार निर्मला मित्तल और संजय मित्तल को दुपट्टा पहनाते हुये विशेष स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक अजय खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में सभी रक्तदाताओं का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत रही पति-पत्नी और पिता-पुत्र जैसे पारिवारिक संबंधों के बीच रक्तदान का भाव। राहुल जैन और अल्पना जैन ने सामूहिक रूप से रक्तदान करते हुए सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया, जहां राहुल जैन ने 25वीं बार और अल्पना जैन ने 5वीं बार रक्तदान किया। पिता-पुत्र की जोड़ी में प्रहलाद लखेरा और अर्पित लखेरा, जगदीश महावर और आशीष महावर ने रक्तदान कर पारिवारिक एकता और समाजसेवा का संदेश दिया।

शिविर में देवेश कौशिक ने 67वीं बार रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा का एक नया अध्याय जोड़ा। वहीं, नवीन रेला और विष्णु देव खंडेलवाल ने 31वीं बार रक्तदान कर अपना योगदान दिया। पहली बार रक्तदान करने वाले 11 युवाओं ने भी इस शिविर के माध्यम से मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस आयोजन में जिला अस्पताल दौसा की टीम ने रक्त संग्रह का कार्य पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ संपन्न किया।

भारत विकास परिषद दौसा का यह रक्तदान शिविर न केवल मानव सेवा का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सहयोग और सामूहिकता की भावना को भी उजागर किया। कार्यक्रम में सम्मिलित हर व्यक्ति ने यह साबित किया कि जब उद्देश्य सेवा और परोपकार हो, तो हर प्रयास एक मिसाल बन जाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES