भारतीय जनता पार्टी नगर ओर देहात मण्डल की संयुक्त बैठक
मांगरोल -स्मार्ट हलचल/पूर्व मुख्यमंत्री ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने किशनपुरा रोड पर एक सामाजिक संस्थान में संबोधित किया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, विधायक कंवरलाल मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, मंडल के चुनाव प्रभारी मोरपाल सुमन, विधानसभा प्रभारी बजरंगलाल धाकड़ नगर मण्डल अध्यक्ष पीयूष विजय, देहात मण्डल अध्यक्ष दिलीप मीणा, कोयला मण्डल संयोजक धर्मेन्द्र यादव मंचासिन रहे मंच पर तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्षो ने और महिला मोर्चा ने गुलदस्ते भेंट कर महारानी साहेबा का स्वागत सत्कार किया, इसके पहले कस्बे में बमोरी चौराहे, रंगबाडी बालाजी, आजाद चौक पर ,धर्मेन्द्र भाया , केदार जी चोपड़ा ,एच पी गैस एजेंसी पर ओम नागर ने हार पहना कर भव्य स्वागत द्वारा लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे का जोरदार स्वागत किया गया। राजे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मांगरोल का क्षेत्र मेरे लिए परिवार की तरह है, मांगरोल के सभी कार्यकर्ता हमारा परिवार हे।। हमारी जीत सुनिश्चित हे लेकिन कार्यकर्तो ओ के अपार जनसमर्थन से ऐसा लगता है कि पांचवी बार सभी कि सहयोग से पांच लाख पार का हमारा लक्ष्य जरूर पूरा होगा। कार्यक्रम के बाद मांगरोल नगर,मांगरोल देहात और कोयला मंडल तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष विजय और मंडल महामंत्री संजय गालव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मांगरोल नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यनारायण पारेता, हरिओम गालव, ओम जी नागर समेत अमित चोपडा पूर्व चेयरमैन, अक्षय जैन आधार यूनियन अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह, भारत चौरसिया,प्रमोद नागर,कुलदीप पारेता तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष की टीम सभी नागर के सक्रिय कार्यकर्त्ता मौजूद रहे