अचलाराम जाखङ
चौहटन।स्मार्ट हलचल।भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ग्राम परिक्रमा यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर से लाइव प्रोग्राम एल ई डी द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा का बाड़मेर जिले में शुभारंभ चौहटन विधानसभा के सेड़वा मैं हुआ जिसमे ग्राम की परिक्रमा एवं गांव के मंदिरों का दर्शन किया गया और केंद्र सरकार की किसानों और मजदूरों के निमित्त चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया कार्यक्रम के जिला संयोजक कुम्भाराम सेंवर ने बताया इस यात्रा के माध्यम से लगभग दो लाख किसानों के साथ संपर्क कर केंद्र सरकार की योजनाओं से उनको अवगत कराया जाएगा यह यात्रा किसान मजदूर के सशक्तिकरण का कार्य करेगी इसमें जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुरखाराम मांजू ने संबोधित करते हुए बताया कि कृषि यंत्र पूजन गौ माता पूजन पूर्व सैनिक खिलाड़ी, संत महात्माओं का सम्मान करेगी युवा ,खिलाड़ियों से सीधा संवाद किया कार्यक्रम में जेठाराम जाखड़ किसान मोर्चा जिला सदस्य, मगनाराम पावड़ प.स.सदस्य धनाऊ ,देवाराम छ्ब्रवाल प.स. सदस्य सेड़वा, मंगला राम सारण आर्टा पूर्व सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे !!