Bharatiya Janata Party’s Bhagirath Chaudhary declared winner
*भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 मतों से विजयी
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर/ स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्र्तगत अजमेर संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 मतों से विजयी रहे।
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना मंगलवार को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के श्री भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 मतों से विजयी रहे। इन्हें कुल 7 लाख 47 हजार 462 मत प्राप्त हुए। इनमें से 7 लाख 41 हजार 151 ईवीएम के तथा 6311 डाकमत पत्र है। इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री रामचन्द्र चौधरी को 4 लाख 17 हजार 471 मत मिले। इनमें से 4 लाख 13 हजार 685 ईवीएम के तथा 3786 डाकमत पत्र है।
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के श्री रामदेव को 4944 मत मिले। इनमें से 4896 ईवीएम के तथा 48 डाकमत पत्र है। निर्दलीय श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत को 4373 मत प्राप्त हुए। इनमें से 4348 ईवीएम के तथा 25 डाकमत पत्र है। भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गैना को 3196 मत मिले। इनमें से 3187 ईवीएम के तथा 9 डाकमत पत्र है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के श्री जितेन्द्र बोयत को 2633 मत मिले। इनमें से 2608 ईवीएम के तथा 25 डाकमत पत्र है। निर्दलीय श्री सत्यनारायण माली को 2420 मत मिले। इनमें से 2409 ईवीएम के तथा 11 डाकमत पत्र है। निर्दलीय श्री विश्राम बाबू को 1524 मत मिले। इनमें से 1517 ईवीएम के तथा 7 डाकमत पत्र है। नेशनल फ्यूचर पार्टी के शहाबुद्दीन को 1197 मत मिले। इनमें से 1190 ईवीएम के तथा 7 डाकमत पत्र है। निर्दलीय प्रेमलता को 1155 मत मिले। इनमें से 988 ईवीएम के तथा 167 डाकमत पत्र है। निर्दलीय श्री युसूफ को 1000 मत मिले। इनमें से 988 ईवीएम के तथा 12 डाकमत पत्र है। निर्दलीय भंवर लाल सोनी को 938 मत मिले। इनमें से 868 ईवीएम के तथा 70 डाकमत पत्र है। अखिल भारतीय आमजन पार्टी के श्री रामलाल को 818 मत मिले। इनमें से 807 ईवीएम के तथा 11 डाकमत पत्र है। निर्दलीय श्री दयामोहन गर्ग को 646 मत मिले। इनमें से 644 ईवीएम के तथा 2 डाकमत पत्र है। इसी प्रकार नोटा के पक्ष में11402 ने मतदान किया। इनमें से 11290 ईवीएम के तथा 112 डाकमत पत्र है।
मीडिया सेन्टर पर पल-पल की मिलती रही जानकारी
अजमेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की गई थी। जहां सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वॉल स्क्रीन पर मतगणना के विधानसभावार अपडेट मिलते रहे। गूगल शीट के माध्यम से अद्यतन जानकारी उपलब्ध रही। साथ ही केबल टेलीविजन के माध्यम से भी पूरी जानकारी से मीडियाकर्मी अवगत रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार टीवीट्रेण्ड्स पोर्टल पर नवीनतम जानकारी मिली।