Homeराजस्थानकोटा-बूंदीभरतपुर होकर जोधपुर से मऊ के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का...

भरतपुर होकर जोधपुर से मऊ के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन

प.म.रेल,कोटा 29 अगस्त,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
1. गाड़ी संख्या 04815/04816, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से दिनांक 06.10.2024 से 24.11.2024 तक (08 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से दिनांक 08.10.2024 से 26.11.2024 तक (08 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होगे।

2. गाड़ी संख्या 04823/04824, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल, जोधपुर से दिनांक 05.10.2024 से 30.11.2024 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 23.20 बजे मऊ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में मऊ से दिनांक 07.10.2024 से 02.12.2024 तक (09 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक सोमवार को सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होगे।
जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल का ठहराव स्टेशन- यह 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में जोधपुर-मऊ के बीच पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, खेडली, नंदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनो पर रूकेगी।

इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES