सुरेश चंद्र मेघवंशी
मांडल | मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया के निकट डेगास गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक अवैध कोयले की भट्ठियों को ध्वस्त किया। ये भट्ठियां पिछले कई दिनों से अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं, जिससे पर्यावरण को नुकसान के साथ-साथ नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा था। कार्रवाई के दौरान मौके पर मांडल तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक सहित मांडल व बागोर थानाधिकारी तथा कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। भारी पुलिस जाप्ते के साथ बुलडोजर चलाकर अवैध भट्ठियों को पूरी तरह हटाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन का कहना है कि इससे पहले भी जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध कोयला भट्ठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


