Homeभीलवाड़ाभारतीय जैन संघटना के तीनों वींग की बैठक संपन्न

भारतीय जैन संघटना के तीनों वींग की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा 17 मार्च। बीजेएस भीलवाड़ा चेप्टर की तीनों विंग की कार्यकारिणी बैठक कल नाड़ी मोहल्ला स्थित महावीर भवन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से की गई । बीजेएस चैप्टर अध्यक्ष अनिल कोठारी महिला वींग अध्यक्षा मधु लोढ़ा ने बताया कि आगामी माह के कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण करने हेतु इस बैठक का आयोजन भारतीय जैन संघठना के संरक्षकआर.एल टुकलिया व मार्गदर्शक‌ रामसिंह चौधरी के अध्यक्षता में की गई| जिसमें आगामी 22 मार्च को होने वाले विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया;जिसमें जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए पेम्पलेट का वितरण विभिन्न आयु वर्गों के बालक बालिकाओं के लिए रील प्रतियोगिता ड्राइंग प्रतियोगिता एवं महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए संगोष्ठी का आयोजन एवं विद्यालयों में जल संरक्षण जागरूकता के लिए वक्ता द्वारा मोटिवेशनल स्पीच आदि करवाने का निर्णय लिया गया। बीजेएस के महामंत्री अरविंद जामड़ महामंत्री किरण सेठी बताया कि सभी ने होली की एक दूसरे को शुभकामनाओं के साथ इस कार्यक्रम में आगामी समय में भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा होली स्नेहमिलन का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है साथ ही विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण सामग्री इत्यादि वितरित करने का भी निर्णय इस बैठक में सभी की सहमति से लिया गया| बीजेएस के कर्मठ जुझारू सुशील चपलोत, पारसमल कुकड़ा, ललित लोढ़ा,इंद्रमल संचेती संग्राम सिंहआंचलिया, सुशील सिसोदिया, विजय पोखरणा, किरणसिंह सेठिया, दिनेश मेड़तवाल अनिल सिसोदिया, शांतिलाल खमेसरा साथ ही महिला विंग से नीलम कांकरिया, सुनीता गांधी, रीना सिसोदिया ,नमिता डांगी, रितु नानेचा, दीपा सिसोदिया, ऋषिका अर्पिता खमेसरा कविता चपलोत आदि ने भी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। सभी का आभार व्यक्त अध्यक्ष अनिल कोठारी ने किया|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES