Homeभीलवाड़ाभारतीय सेना में ट्रेनिंग लेकर गांव लौटे सैनिक का भव्य स्वागत

भारतीय सेना में ट्रेनिंग लेकर गांव लौटे सैनिक का भव्य स्वागत

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के सबला जी का खेड़ा गांव में साधारण परिवार के बेटे का भारतीय सेना में चयन हुआ तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सेना में भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर जब वह जवान गांव लौटा तो ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया । सवाईपुर क्षेत्र के सबला जी का खेड़ा निवासी साधरण परिवार से जुझार सिंह राठौड़ के पुत्र कृष्ण पाल सिंह का 12 दिसंबर 2024 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( पेरा मिलिट्री ) भारतीय सेना में चयन हुआ, वह उड़ीसा में 11 माह की ट्रैनिंग पुरी की, इसके बाद अभी मुम्बई में पोस्टिंग है,मंगलवार को गांव लौटने पर सवाईपुर चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधवाकर जोरदार स्वागत किया गया, सवाईपुर विद्यालय में भी विद्यालय स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया, इस दौरान कृष्ण पाल सिंह ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया । इसके बाद डीजे के साथ सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जो कोटड़ी चौराहा, जित्यास चौराहा होते हुए सबला जी का खेड़ा गांव में पहुंचे, जहां गांव में गांव के लाल का झुलस निकाला गया, इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया । घर पहुंचने पर सैनिक कृष्ण पाल सिंह ने अपने दादा भंवर सिंह को अपनी कैंप पहनाई, इस पल से दादाजी भावुक हो गए । वही कृष्ण पाल सिंह अपने गांव के विद्यालय पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक गोपाल जाट व स्टाफ ने स्वागत किया । वही देश भक्ति गानों व जयकारों से गांव का वातावरण देशभक्ति का हो गया । इस दौरान ठा. सा. शंकर सिंह,भंवर सिंह, पूर्व सरपंच महावीर सुवालका, दलपत सिंह, देबी सिंह, श्याम सिंह, भीम सिंह, नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, प्रभु सिंह, विष्णु जाट, बनवारी वैष्णव, अभिषेक श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे ।।

सवाईपुर में विद्यार्थी और युवाओं में है जज्बा और संभावनाएं

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर का कहना है कि सवाईपुर के विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन, अध्ययन की सुविधा और सही केरियर काउंसलिंग मिले तो यहां के विद्यार्थी और युवा देश और प्रदेश के विकास और उन्नयन में बहुत कुछ करने का जज्बा रखते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है हाल ही मे सवाईपुर विद्यालय में अध्यनरत तीन छात्रों का अग्नि वीर में चयन होना और दो पूर्व छात्रों का आर्मी में चयन होना यह विद्यालय नहीं सवाईपुर के लिए भी गौरव की बात है। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. ठाकुर ने ग्रामीणो से अपील की है कि अपने बच्चों को अध्ययन के लिए राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाए और अध्ययन कराए तथा युवाओं से विद्यार्थियों सेअपील की है कि वह मन लगाकर अध्ययन करें और अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़े ।।

सवाईपुर विद्यालय के यह विद्यार्थी दे रहे हैं इन विभागों में सेवाएं

विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर के विद्यार्थी कृष्ण पाल सिह सीआईपीएफ ( आर्मी )
हर्षवर्धन सिंह भारतीय डाक दोनों सपना जी का खेड़ा के हैं विभाग सुरेंद्र सिंह रावत राजस्थान पुलिस गेता पारोली किरण पुरोहित पशुधन सहायक गेगा का खेड़ा देवराज सिंह बीएसएफ कानावतो का खेड़ा लोकेंद्र सिंह एमसी, नीरज पुरोहित एयर फोर्स, कमलेश जाट, पंकज भुवालका, गोविंद जाट,फुल जाट शिक्षा विभाग में भेरू जाट राजस्थान पुलिस में है । यह सभी छात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर से अध्ययन कर निकले हैं और इन विभागों में चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।। ‌

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES