सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय सेना में चयन होने पर ट्रैनिंग पुरी कर गांव लौटने पर जवान का सवाईपुर मुख्य बस स्टैंड पर स्वागत किया गया और सवाईपुर से कानावतो का खेड़ा गांव तक जुलूस निकाला । कानावतो का खेड़ा निवासी लोकेंद्र सिंह कानावत का भारतीय थल सेना में आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट की ट्रेनिंग पूरी कर गांव में पहली बार लौटने पर मंगलवार सुबह सवाईपुर चौराहे पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया, इसी दौरान युवाओं में फोटो व सेल्फी लेने की होड़ रही, सवाईपुर से कानावतो का खेड़ा गांव तक डीजे पर देशभक्ति गीतों से जुलूस निकाला । गांव पहुंचने पर सैनिक का भव्य स्वागत किया ।।