सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष भैरूलाल आचार्य के नेतृत्व में आज गुरुवार को किसानो की विभिन्न समस्या को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा । प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्रीलाल जाट ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष भैरूलाल आचार्य के नेतृत्व में डी पी जलने पर विभाग द्वारा समय पर नहीं लगाना, बिजोलिया, मांडलगढ़, बीगोद, कोटड़ी में डीपी लगाने पर किराया उपभोक्ता से वसूलना, थ्री फेज बिजली बार-बार ट्रिपिंग होना, ट्रिपिंग होने पर संबंधित कार्मिक का फोन न उठाना, ग्रिड पर फोन करने पर आगे से बंद बताना एवम रजिस्टर में इंद्राज न करना, आठ घंटे बिजली दिन में देना, कृषि मंडी में चबूतरे पर व्यापारियों का मॉल पड़ा रहना, किसानो मॉल सड़क पर पड़ा रहना, मंडी में किसानो को सुविधाएं उपलब्ध करवाना, किसान भवन शौचालय, पेशाब घर गंदे पड़े रहना, किसानो को आढ़तियों द्वारा पक्का बिल न देना, पर्ची दी जाती जिसकी संवैधानिक मान्यता नहीं होती, किसानो से खरीदा दूध का मूल्य बढ़ाना, चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाना, यूरिया खाद वितरण व्यवस्था सुधारना, कालाबाजारी रोकना, यूरिया खाद की आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाना, एफ एस एस सवाईपुर में 11 पंचायतों के हजारों किसानों के शेयर पर बोनस देना, भौतिक युग में संस्था ऑनलाइन न होना, किसानो से खुली लूट होकर संस्था को घाटे में बताना, संस्था की उच्च स्तरीय जांच करवाना, राजस्व विभाग में ऑनलाइन नक्शा, नकल अशुद्धियां नाम, स्थान, पिता, पति, जाती, पुत्र, पुत्री आदि का शिविर लगाकर शुद्धिकरण करवाना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में आक्षेप का निस्तारण करवाना आदि समस्याओं का ज्ञापन जिलाधीश भीलवाडा को सौपा । इस दौरान जिला मंत्री लादूलाल जाट, श्यामलाल सुथार जिला प्रचार प्रमुख, तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार आदि उपस्थित रहे ।।