सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ ने यूरिया खाद की कमी को देखते हुए राज्य सरकार से किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की मांग की । भारतीय किसान संघ सवाईपुर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने, अधिकारियों से मांग करने के बाद भी F.S.S. सवाईपुर के सभी उप केन्द्रों पर अभी तक यूरिया उपलब्ध नहीं करवासा गया है । उपकेन्द्र ग्राम पंचायत रेड़वास, आकोला, सवाईपुर, बड़ला, बनकाखेड़ा, आमां, गेन्दलिया, सुठेपा, बड़लियास, गेगा का खेड़ा पर यूरिया खाद तुरत करवाने की मांग की। जल्द खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसान संघ आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।।


