भारतीय सेना में नायब सूबेदार धर्मगुरु बने बिजोलिया के लखन का क़स्बावासीयो ने किया स्वागत
बिजोलिया ( विजयवर्गीय): कस्बा निवासी युवक के भारतीय सेना में नायब सूबेदार धर्मगुरु बनने पर शुक्रवार को पहली बार बिजोलिया आगमन पर क़स्बावासीयो ने भव्य स्वागत किया । जानकारी के अनुसार क़स्बा निवासी लखन पारीक पिता गोपाल पारिक का भारतीय सेना में नायब सूबेदार धर्मगुरु के पद पर चयन हुआ है । सूबेदार बनने के बाद लखन शुक्रवार को पहली बार अपने पैतृक गांव बिजोलिया पहुँचा । जहां दोपहर डेढ़ बजे तेजाजी का चौक में पारीक का ग्रामवासीयो द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया । लखन के सेना में चयन होने पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है । लखन की माँ निर्मला देवी पारिक ने बताया कि लखन करीब 6 माह पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुआ है , सेना में भर्ती के बाद लखन ने पुणे से 6 महीने का कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर नायब सूबेदार धर्मगुरु के पद पर नियुक्ती हासिल की है । तेजाजी का चौक में सरपंच पूजा चन्द्रवाल के नेतृत्व में कस्बावासियो ने स्वागत किया ।