भीलवाड़ा। भारतीय सिन्धु सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव पर सन्तों का सामुहिक रूप से पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के झूलेलाल मन्दिरों मे प्रात: दर्शन करने के पश्चात सामुहिक रूप से प्रात: 10 बजे गोविंद धाम सिन्धु नगर पंहचे, स्वामी गणेश दास का पूजन कर आशीर्वाद लेने के पश्चात हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात दादा साहब मन्दिर एवं पारी माता के भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वीरुमल पुरूसानी, लालचंद नथरानी परमानंद सोनी, किशोर कृपलानी, नरेंद्र रामचन्दानी ओमप्रकाश गुलाबानी, लक्ष्मण लालवानी, कैलाश कृपलानी धीरज पेशवानी सूरज नथरानी, गंगाराम पेशवानी, दीपक खुबवानी, बलराम किशनानी, कमल वैशनानी आदि उपस्थित थे।