जयपुर विद्युत वितरण
श्रमिक संघ के डिस्कॉम महामंत्री ने दौसा जिले के पदाधिकारियों के साथ किया विभिन्न कार्यालयों में पोस्टर का विमोचन
बांदीकुई।।स्मार्ट हलचल|भारतीय मजदूर संघ द्वारा जयपुर मे 26 दिसम्बर को एक लाख सदस्यों के लक्ष्य को लेकर आयोजित होने वाली विशाल हुंकार रैली में जयपुर विद्युत श्रमिक संघ की अधिकाधिक उपस्थिति के उद्देश्य से जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के डिस्कॉम महामंत्री वेद पाल सोलंकी ने विभिन्न सहायक अभियंता कार्यालयों का प्रवास किया। उनके साथ प्रवास करने वाले पदाधिकारियों में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री उमेश कुमार शर्मा, जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के पूर्व प्रभारी एवं महासंघ के पूर्व प्रदेश मंत्री ओम प्रकाश गुर्जर, भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त जिला मंत्री, डिस्कॉम उपाध्यक्ष व महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पोसवाल, भरतपुर के महामंत्री राकेश सैनी एवं छोकरवाड़ा के महामंत्री रवि कुमार बिजवारी सम्मिलित थे।
इस अवसर पर डिस्कॉम महामंत्री ने, मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रस्तुत किए जाने वाले ज्ञापन मे विद्युत कार्मिकों की 24 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले ज्ञापन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में निजीकरण पर रोक लगाकर निगमों में नए कार्मिकों की भर्ती, सभी कार्मिकों को आरजीएचएस योजना से जोड़े जाने, विद्युत निगमों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नती के समुचित अवसर देने, इस हेतु सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची निगम स्तर पर तैयार करने, उन्हें कैलेंडर वर्ष के देय अवकाश प्रदान करने, लेखा एवं मंत्रालयिक कार्मिकों हेतु पदोन्नतीयों हेतु खंड एवं उपखंड स्तर पर कार्य के विस्तार के अनुरूप नए पद सृजित करने जैसी अनेकों मांगे सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि दौसा जिले में प्रदेश से संबंधित सभी मांगों का निराकरण करवाया जायेगा । उन्होंने आग्रह किया कि 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विशाल हुंकार रैली मे दौसा जिले से अधिकतम संख्या मे कार्यकर्ता जयपुर पहुंचने।
दौसा वृत के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय आभानेरी में, सहायक अभियंता कार्यालय महवा में इंद्रराज सिंह, तरुण बंसल, मंडावर में मुखराज सिंह गुर्जर, सिकंदरा में अध्यक्ष महावीर सिंह गुर्जर, ईश्वर सिंह, कांटा प्रसाद मीना, मनोहरपुरा में नीरज बैरवा, गोविंद सिंह मीना के साथ पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रवास के दौरान कर्मचारियों की उपखंड स्तरीय विभिन्न समस्याएं भी सुनी गई।


