किशन खटीक/
रायपुर 26 जनवरी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में गणतंत्र दिवस पूर्ण उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मचंद गुर्जर एवं अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि बदाम देवी शर्मा,शोभना देवी, लादू लाल शर्मा, शोभाराम विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक धनराज शर्मा थे.संस्था प्रधान रामपाल तातेला द्वारा ध्वज फहराने के पश्चात पीटी, परेड, देशभक्ति राजस्थानी गीत संगीत एवं लोक नृत्य की विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई. मोबाइल के दुष्प्रभाव,पर्यावरण संरक्षण एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव संबंधी नाटको को खूब सराहा गया. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह एवं दुर्गा कुमारी शर्मा ने किया.