किशन खटीक
रायपुर l उपखंड क्षेत्र के भटेवर में योगी ने किया विद्यालय निरीक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर से संदर्भ व्यक्ति प्रभु दयाल योगी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय मै स्माइल कार्यक्रम संचालन, पोर्टफोलियो संधारण, शिक्षक देनंदिनी आदि अभिलेख का निरीक्षण किया विद्यालय परिसर स्वच्छता एवं गतिविधि संचालन की सराहना की। इस अवसर पर संस्था प्रधान रामपाल तातेला ,धर्मेंद्र सिंह तवर, इंदिरा खटीक, सुरेश सैनी,साबिर मोहम्मद,अशोक वर्मा, सुभाष चंद्र मीणा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |