रोहित सोनी
आसींद । स्मार्ट हलचल।आसींद क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत के निर्देशन में की गई। तहसीलदार भंवरलाल सेन ने बताया कि अवैध कोयला भट्टी पर बुलडोजर की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। जिला कलेक्टर नमित मेहता वह SDM उमेद सिंह राजावत के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को प्रतापपुरा गांव से पांच अवैध भट्टी सोपुरा गांव से 2 भट्टियो को किया ध्वस्त किया गया। वह चोटिया गांव से 2,बराना से एक,पालड़ी से 5, मोतीपुर से 10 भट्टियों को ध्वस्त किया,गांगलास वह दुल्हेपुरा से 15 और मोड का निंबाहेड़ा से 50 अवैध भट्टी को हटाया गया ऐसे में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 140 अवैध कोयला भटियो पर बुलडोजर चलाकर सभी भट्टियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन मौके पर मौजूद रहे।