Homeभीलवाड़ाभाविप महाराणा प्रताप शाखा द्वारा श्री सुल्ज टेक्स स्पेयर्स प्राइवेट मे रक्त...

भाविप महाराणा प्रताप शाखा द्वारा श्री सुल्ज टेक्स स्पेयर्स प्राइवेट मे रक्त दान शिविर आयोजित

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा, लधु उद्योग भारती एवं एचडीएफसी बैक के सयुंक्त तत्वाधान मे रक्त दान शिविर का आयोजन श्री सुल्जटेक्स स्पेयर्स प्राइवेट लि.रीको मे रखा जिसमे 133 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर का उद्देश्य सभी ब्लड बैक मे रक्त कमी को पूरा करना। कार्यक्रम का शुभारम्भा प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने किया। संजीव चिरानिया, शंभू लाल काबरा, कमलेश जैन, सुरेश कोगटा, अजय मून्दङा, प्रेम नारायण मिश्रा, सतीश बोहरा, हरि प्रसाद राठी, विकास पाटनी, रोहित जैन, मयंक शर्मा, नवीन झंवर, लक्ष्मी लाल शर्मा, महेश मेहता, महेश जाजू, घनश्याम नंदवाना, शैलेंद्र संचेती, अभय खजांची आदि सदस्य उपस्तित थे। इस शिविर मे अभय खजाची व उनकी टीम का विषेश सहयोग रहा। रक्त संग्रह के लिए केशव पौरवाल हॉस्पिटल, एमजी हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, रामस्नेही चिकित्सा ब्लड बैंक का सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES