शाहपुरा@(किशन वैष्णव )भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा की कार्यकारणी की बैठक में संरक्षक यशपाल पाटनी,अध्यक्ष, कृष्ण गोपाल मूंदडा ,सचिव दिलीप कुमार जैन ,कोषाध्यष भागचंद मंत्री,महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया, प्रभारी- हितेष शर्मा आदि उपस्थित रहे, बैठक में 24 मई से 31 मई तक ग्रीष्म अवकाश के दौरान स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय गांधीपुरी शाहपुरा जिला शाहपुरा में अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय हुआ।
परिषद के मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने बताया कि अभिरुचि शिविर का समय सुबह 8बजे से 10 बजे तक रहेगा , जिसमे डांस, सिलाई, जुंबा क्लास, हेडराइटिंग और केलियोग्राफी, केक एंड कुकीज, चेस गेम्स, वाद्य यंत्र ढोलक और हरमोनियम, ब्यूटीशियन, रंगोली, पेंटिंग, और मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रतीक्षा शर्मा, दीपांशी मतलानी ,अंकिता वैष्णव, श्वेता सेन, पायल कसेरा, कैलाश चंद्र कोली, परिधि डांगी, कौशल्या वैष्णव,पूनम चेचानी ,प्रियंका पोरवाल, अक्षिता शर्मा और मिथिलेश राठौड़ आदि प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।
भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने बताया कि शिविर में पंजीयन शिविर स्थल पर रहेगा और शिविर प्रभारी कंचन देवी मुंदड़ा। सह प्रभारी सुभद्रा हेडा
सह प्रभारी मृदुला गोठवाल सह प्रभारी निर्मला मुंदड़ा
शिविर संयोजिका मधु जैन शिविर सह संयोजिका सरिता बघेरवाल और हर क्लास के लिए अलग से प्रभारी बनाए डांस सब जूनियर प्रभारी रितु झा विश्वकर्मा/ ममता चौहान, डांस जूनियर मेघा शाह/ देव धाकड़,
सीनियर चंदा सुवालका/ सोनाली पोरवाल,
मेंहदी जूनियर इंदिरा मुंदड़ा / रौनक महेश्वरी,
मेंहदी सीनियर इंदिरा जैन/ अनामिका शर्मा,
वाद्य यंत्र माया पाराशर/ प्रवीणा गुजराती,
चेस गेम्स सीमा उपाध्याय/ सीमा पोरवाल,
ब्यूटीशियन अंबिका धाबाई / रीता धोबी,
केक एंड कुकीज नयन बाला सोमानी/ सरिता जैन,
रंगोली माढ़ना सुनीता समदानी/ पूजा पारीक,
जुंबा क्लास चेतना छिपा/ अनीता टाक, हेड राइटिंग और केलियोग्राफी सुनीता बलाई/ अर्चना मंत्री को प्रभारी बनाया है। शिविर के समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।