bhawani mandi eid miladunnabi
रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी/स्मार्ट हलचल /शहर में मुस्लिम समाज द्वारा गुरुवार को ईद मिलदुन्नबी पर्व धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 10 बजे जामा मस्जिद से विशाल जुलूस की शुरुआत हुई जो रेलवे स्टेशन चौराहा, बाराह दुकान चौराहा होते होते हुए मोटर मार्केट, टगर चौराहा से शाम 5 बजे बाद जामा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ । इस दौरान जावरा के
कव्वाल जाफर हुसैन – शादाब हुसैन ने “जश्न हम मनाते हैं फिर क्यूं लोग जलते हैं, निसार तेरी चहल पहल पर हजार ईदें रबियुल रबीऊल अव्वल, नूरी नूरी याद सताये नूर के बादल छाये कव्वाली पेश की । इसके बाद दिल्ली के कव्वाल वसीम साबरी ने ना कालिया ये खिलती ना गुल मुस्कुराते, ए दीन के गद्दार बुलाऊं क्या अली को सहित विभिन्न कव्वाली पेश की । इस दौरान जामा मस्जिद परिसर, दरगाह चौराहा व गरीब नवाज कॉलोनी पर आकर्षक साज सज्जा की गई । वहीं चौधरी परिवार सहित मुस्लिम युवाओं ने शरबत,आईस क्रीम, हलीम, सहित अन्य खाद्य वस्तुओं का तक सीम किया ।