रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी
स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद भवानीमंडी शाखा को रविवार को बांरा में आयोजित भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद शाखा भवानीमंडी के द्वारा नेत्रदान के विषय में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, क्षेत्रीय सयुंक्त महासचिव कमल सुरेका, क्षेत्रीय सचिव कमल जैन, प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, स्वामी युवराज एवम मन्चासीन पदाधिकारियों ने परिषद सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर यह सम्मान प्रदान किया।
सत्र 2023-24 में परिषद शाखा भवानीमंडी के द्वारा रिकॉर्ड 27 नेत्रदान प्राप्त करके परिषद शाखाओं में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए मंचासीन अतिथियों ने परिषद शाखा को कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित करते हुए भुरी भुरी सराहना की। एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
बांरा में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संरक्षक गोविंद भराड़िया, कमल सुरेखा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, हेमराज शर्मा, जितेंद्र गर्ग, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, प्रमोद नागोरी, रमेशचंद गुप्ता, कमलेश दलाल, मंजू भराड़िया, मालती अग्रवाल आदि ने यह सम्मान प्राप्त किया।
भारत विकास परिषद शाखा भवानीमंडी को सर्वाधिक नेत्रदान के साथ-साथ नेत्र चिकित्सा शिविर के श्रेष्ठ कार्य के लिए भी उत्कृष्टता सम्मान दिया गया है।
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक के अनुसार नेत्रदान के क्षेत्र में भवानीमंडी शाखा के द्वारा भारत विकास परिषद दृष्टि से पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
परिषद ने इस सम्मान का श्रेय सभी भवानीमंडी वासियों को दिया है, परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के अनुसार सभी भवानीमंडी वासियों एवं नगर की संस्थाओं के सहयोग से ही परिषद लगातार नेत्रदान एवं जनसेवा और समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर है।