भवानी मंडी पुलिस ने पंजाब राज्य निवासी महिला आरोपी को 19 किलो 335 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक कार्रवाई करते हुए पंजाब राज्य की 36 वर्षीय एक महिला को अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 19 किलो 335 ग्राम सहित गिरफ्तार किया बरामद डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 190000 रुपए बताई जाती है भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर तथा झालावाड़ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशानुसार तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना टीम द्वारा आज रात्रि को रेलवे स्टेशन तिराहा से महिला आरोपी नेहा पत्नी दविंदर सिंह जाति मजहबी सिक्ख हरिजन उम्र 36 साल निवासी शेरपुर रोड खेताराम बाग जगरांव पुलिस थाना जगराओं जिला लुधियाना पंजाब को अवैध मादक पदार्थ डोला छुरा 19 किलो 335 ग्राम ले जाते हुए को पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया जिस पर महिला आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है भवानी मंडी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना अधिकारी स्वयं रमेश चंद मीणा एएसआई विष्णु कंवर ,कांस्टेबल जीतराम ,महेश कुमार, विक्रम सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही