रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भवानी मंडी झालावाड़ रोड पर सूलिया गांव के यहां एक कार में 6 किलो 615 ग्राम अवैध अफीम सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया. भवानी मंडी नारकोटिक्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ब्यूरो पुलिस टीम इसमें नारकोटिक्स अधीक्षक अनिल कुमार ,इंस्पेक्टर दीपांकर कुमार कृष्ण, हितेश, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, अभिषेक रघुवंशी हवलदार तुहीन सरकार, सेकत गुइन ने कांर को रोककर तलाशी ली तो कार के पिछले दरवाजे में स्कीम में 6 किलो 615 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई ब्यूरो ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी अंकित सोलंकी, तेज सिंह, कुंदन सिंह को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया सूत्रों ने बताया कि अनुसंधान में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अफीम कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे