रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चल रही बॉर्डर नाकाबंदी पर कार्रवाई के दौरान एक युवक को अवैध टोपीदार बंदूक सहित गिरफ्तार किया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर बॉर्डर पर नाकेबंदी चल रही थी नाके बंदी के दौरान छतरपुरा गांव में आरोपी प्रभु सिंह पुत्र सरदार सिंह जाति औड उम्र 45 वर्ष निवासी लालपुर पुलिस थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को अवैध टोपीदार एक नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में थाना अधिकारी स्वयं तथा हेड कांस्टेबल हरवीरेंद्र कांस्टेबल गोपाल और नरेंद्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही