रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने शहर में घूम रहे आवारा मनचले शराब पीकर तेज गाड़ी चलाने तथा रात्रि के समय शराब पीकर घूमने के आरोप में सात जनों को गिरफ्तार किया. भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में कस्बा भवानी मंडी में बेवजह सार्वजनिक स्थान और कस्बे में घूमने वाले व्यक्तियों को पूर्व में कस्बे में हुई चोरी और नगरी की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए आवारा घूमने वाले व्यक्तियों को संतोष व्रत जवाब नहीं देने पर शांति बनने में गिरफ्तार किया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले मोटरसाइकिल और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पाद मचाने पर भी गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश कुमार पुत्र छोटेलाल जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी जयसिंहपुरा पुलिस थाना नीलगंगा, राहुल उर्फ गोलू पुत्र कैलाश जाती खाती उम्र 24 साल निवासी जयसिंहपुर थाना महाकाल, कुणाल यादव पुत्र प्रशांत यादव उम्र 22 साल निवासी खामूखेड़ी पुलिस थाना नागझरी जिला उज्जैन, हेमंत मोर्य पुत्र सुरेश मौर्य उम्र 22 साल निवासी नाच नागजी जिला उज्जैन ,आर्यन पुत्र नारायण जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी देवास रोड निवासी नागझिरी, बालचंद पुत्र प्रभु लाल जाती धाकड़ उम्र 35 साल निवासी रुंजी, तथा प्रकाश पुत्र राम सिंह जाति मेघवाल निवासी पिपलिया थाना भवानी मंडी इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया