Homeराजस्थानअलवरभवानी मंडी पुलिस ने 48 हज़ार सहित बैग चोरी की वारदात का...

भवानी मंडी पुलिस ने 48 हज़ार सहित बैग चोरी की वारदात का 48 घंटे में किया पर्दाफाश. पारदी जाति के दो अभियुक्त सगे भाई गिरफ्तार रुपए बरामद

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने गत रविवार को स्टेशन चौराहे से एक खाद बीज की दुकान से 48 हजार का थैला चोरी के आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर एक प्रसंसनीय कार्रवाई की है प्रकरण में पुलिस ने पारदी जाति के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर 48 हजार बरामद कर लिए हैं भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि गत तीन अगस्त को फरियादी हेमचंद्र राठौर पुत्र हरदेव राठौर जाति तेली निवासी दूंआखेड़ी थाना भानपुरा जिला मंदसौर में उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं मेरे रिश्तेदार अरविंद राठौर से दवाइयां और घर के खर्चे के लिए 50 हज़ार रुपये उधार मांगे थे फिर मैं 48 हज़ार मेरे पास एक रेगजिन का थैला ल था उसमें रख लिए 2. हजार रुपये खर्चे के लिए अलग जेब रख लिए इसके बाद में थैला को लेकर स्टेशन रोड चाट गली के पास माहेश्वरी कृषि सेवा केंद्र भवानी मंडी से फसल की कीटनाशक दवाइयां खरीदी और थैला को काउंटर के नीचे रख दिया वह दवाइयां का हिसाबकर घर जाने लगा तो काउंटर के नीचे रखा थैला जिसमें 48000 थे वह नहीं मिला मैंने आसपास दुकान पर आए लोगों से वह सेठ जी से थैला के बारे में पूछताछ की तो कोई पता नहीं चल कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे थैला को रुपए सहित चुरा कर ले गया इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर माल और अज्ञात मुलजिमान की तलाश की गई की दिनदहाड़े हुई इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपा अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गयापुलिस पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल वह इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर चोरी करने वाले आरोपियों का एक रूट मेप तैयार किया गया टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष एकत्रित किया सादा वर्दी में पुलिस द्वारा रेकी करते हुए 48000 चोरी करने वाले पारदी जाति के दो सगे भाई अभियुक्त गण जय हिंद उर्फ जय सिंह पुत्र सिल्वर सिंह जाति पारदी उम्र 27 साल निवासी हरिया खेड़ी थाना रामगंज मंडी जिला कोटा ग्रामीण तथा जानेसी पुत्र सलवार सिंह जाति पारदी उम्र 20 साल निवासी हीरा खेड़ी थाना रामगंज मंडी जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया तथा उनके पास पूरे रुपए 48000 बरामद किए थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि इस विशेष कार्रवाई की पुलिस टीम में विश्व एवं हेड कांस्टेबल अखेराम कांस्टेबल विकास ,चुरामन ,राजेश कुमार तेजेंद्र सिंह ,महेश ,रमेश चंद दिनेश कुमार आदि की रही इस प्रकरण का निस्तारण करने में विशेष भूमिका जयदीप सिंह हेड कांस्टेबल कांस्टेबल रवि दुबे और रोहित कटारा कांस्टेबल पुलिस थाना रामगंज मंडी जिला कोटा ग्रामीण की राही घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से भवानी मंडी आमजन में संतोष का माहौल है थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि इन दोनों भाइयों आपराधिक रिकार्ड रहा है तथा उनके खिलाफ पूर्व में भी रामगंज मंडी नागौर आदि में चोरी अवैध हथियार आपकारी अधिनियम आदि के मुकदमे दर्ज हैं

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES