Homeराजस्थानअलवरधोखा घड़ी के प्रकरण में भवानी मंडी पुलिस ने किया 4 आरोपियों...

धोखा घड़ी के प्रकरण में भवानी मंडी पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार. घटना में प्रयुक्त वाहन एक ट्रक को पुलिस ने किया बरामद

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने स्थानीय संतरा मंडी में ट्रक पर गलत नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में भरे संतरे को खुर्द बुद्ध करने धोखा घड़ी के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया फरियादी यूनुस खान पुत्र युसूफ खान निवासी नागपुरी गेट मौलाना आजाद कॉलोनी अमरावती थाना नागपुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं संतरा खरीद कर कमीशन पर बेचने का कार्य करता हूं 20 नवंबर को संतरा मंडी भवानी मंडी से 574 केरेट कुल वजन 12 टन 300 किलो संतरा खरीदा खरीदे हुए संतरे को कोलकाता भिजवाने के लिए उसी दिन सांवरिया ट्रांसपोर्ट कंपनी पर गया ट्रांसपोर्ट मलिक वसीम भाई ने मेरे संतरे को ट्रक नंबर HR73b2940 में लोड करवाया ट्रक चालक मोनू खान को संतरे की बिल्टी और 40000 रुपये देकर रवाना किया मेरे द्वारा भेजे गए संतरे अभी तक कोलकाता नहीं पहुंचे इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिम की तलाश शुरू की गई जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन एवं भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई तथा भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तकनीकी सहायता से घटा करने वाले ट्रक चालक मनावर उर्फ मोनू व ट्रक स्वामी फिरोज, ट्रांसपोर्ट स्वामी आस मोहम्मद व अन्य सहयोगी इदरीश को गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक नंबर HR 67D 633 8 को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी मनवर उर्फ मोनू वह फिरोज दोनों ने मिलकर एक निश्चित टारगेट निश्चित करके भवानी मंडी की संतरा मंडी में आए तथा यहां पर अपने वाहन ट्रक पर नंबर प्लेट बदलकर अपनी पहचान व मोबाइल नंबर गलत बात कर अपने वाहन ट्रक में संतरा भरकर ट्रांसपोर्ट स्वामी आस मोहम्मद व अन्य सहयोगी इदरीश के साथ मिलकर संतरा को अन्य जगहों पर कम दामों में बेच
दिया पुलिस ने इस प्रकरण में आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी बंधुगढ़ ननौता थाना लोनावता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश मुनव्वर उर्फ मोनू पुत्र इदरीश निवासी गांधीनगर मोहल्ला आलम थाना कोतवाली कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश इदरीश पुत्र रसीद निवासी गांधीनगर मोहल्ला आलम पुलिस थाना कोतवाली कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश तथा फिरोज पुत्र वीर निवासी तमाशा बाग थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया अपराधियों को गिरफ्तार करने में गठित विशेष पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ,दीपेंद्र कुमार तथा तेजेंद्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES