रणवीर सिंह चौहान
भवानीमंडी. स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी पुलिस ने भेसे चोरी करने की वारदात का 48 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्ता र कर 5 भैंसे बरामद करने में सफलता प्राप्त की. भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर पुत्र रामनिवास उम्र 45 वर्ष जाति आंजना निवासी बकानी खुर्द थाना भवानी मंडी ने बताया कि मैं बकानी खुर्द का रहने वाला हूं मेरी एक भेंस और एक पाड़ी रोजाना की तरह मेरे मकान के पास ही बाड़े में बंधी थी 14 अगस्त की शाम को भी बाँध रखी थी जिनको मैं रात को 10 बजे तक देखा था तब तो भैसे बंधी हुई थी सुबह करीब 6 बजे जाकर देखा तो मेरी भैंस और. पाड़ी नहीं थी पता नहीं अज्ञात बदमाशन ने रात्रि के समय मेरी एक भैंस और पाड़ी चुराली मेरी भैंस और पाड़ी का रंग काला है गले में घंटा भी डाल रखा है इसी रात को मेरे गांव में और भी लोगों दौलत राम प्रजापति ,जगदीश प्रजापति इनकी भी भैंस चोरी हुई है मैं अभी तक भैंसों की तलाश कर रहा था आज रिपोर्ट करने आया हूं थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश अनुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में वारदात को खोलने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गठित टीमों द्वारा चोरी की वारदात के आसपास जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरा का विश्लेषण कर सीसीटीवी कैमरे में आए संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों का रूट का पता लगाकर मैसे चुराने वाले दो शातिर चोर विरम तंवर और उदय सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर चुराई गई पांच भैंस भी बरामद कर ली तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन एक पिकअप को भी जप्त किया गया कर आरोपी बीरम पुत्र भंवरलाल जाति तंवर उम्र 28 साल निवासी सारडां पुलिस थाना भालता जिला झालावाड़ तथा दूसरा अभियुक्त उदय सिंह पुत्र लाल सिंह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गुराड़ी पुलिस थाना भालता है इनके कब्जे से पांच भेस तथा एक पिकअप वाहन जप्त किया है गठित पुलिस टीम में थाना अधिकारी स्वयं ए एस आई लटूर लाल, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह ,जयदीप सिंह कांस्टेबल मुकेश कुमार ,सुरेंद्र कुमार, दयाशंकर, नवीन कुमार थानाधिकारी भालता व. भालता पुलिस टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही