रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत दो वारंटो का निस्तारण करते हुए दो गिरफ्तार वारंटीयान तथा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधि कारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने दो वारंटो का निस्तारण करते हुए दो गिरफ्तार वारंटी यान तथा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार वारंटी यान में मुकेश कुमार पुत्र कालूराम जाति मेघवाल उम्र 51 साल निवासी भेसोदा दरवाजे के पास पचपाड़ भवानी मंडी दूसरा भगवान लाल पुत्र प्रभु लाल जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी ड ग रोड पचपहाड़ थाना भवानी मंडी तथा गिरफ्तार वांछित आरोपी जोरावर सिंह सोंधिया पुत्र भवानी सिंह सोंधिया उर्फ भवानी सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 46 साल निवासी चांदखेड़ी खुर्द पुलिस थाना गरोठ को गिरफ्तार किया