Homeराजस्थानअलवरभवानी मंडी पुलिस की मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

भवानी मंडी पुलिस की मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक 35 वर्षीय महिला को 9 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार उसने बताया कि झालावाड़ जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत भवानी मंडी पुलिस थाना अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया इस पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास पीली कोठी भवानी मंडी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए महिला मुलजिम मंजू उर्फ प्रीति पुत्री मदनलाल पत्नी बग्गा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 9 नीधे गुरुद्वारा शास्त्री नगर जगरांव पुलिस थाना जगराओं जिला लुधियाना पंजाब को 9 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा सहित गिरफ्तार किया डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि महिला का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है 2 वर्ष पूर्व भी मिश्रौली थाने में महिला के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का ही प्रकरण दर्ज हुआ था मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में भवानी मंडी पुलिस थाना टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार .कांस्टेबल रविंद्र कुमार महेश कुमार .हरिराम .श्रीमती मिन ता .सुश्री दीक्षा दिनेश कुमार आदि शामिल है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES