उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे की अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी।राजस्थान सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में विगत 17 सितंबर से चलाए जा रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के अंतर्गत भवानी मंडी उपखंड क्षेत्र में कल 1068 बीघा सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया जाकर पुनः राज्य सरकार के उपयोग एवं चारागाह भूमियों के पशुओं के लिए उपलब्ध करवाई गई अतिक्रमियों के खिलाफ नियमन अनुसार कार्रवाई की गई। भवानी मंडी उपखंड कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भवानी मंडी उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे के निर्देशन में तहसीलदार पचपहाड़ एवं राजस्व टीम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उपखंड भवानी मंडी में स्थित समस्त राजकीय भूमियों चारागाह सिंवाय चक ,सार्वजनिक रास्तो खेल मैदानो पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाकर अतिक्रमणों की विरुद्ध कार्रवाई की गई उपखंड अधिकारी भूमि ने बताया कि इस क्रम में ग्राम सुलिया की 300 बीघा भूमि चारागाह से अतिक्रमण हटाया ग्राम देवगढ़ की 246 बीघा चरागाह भूमि, ग्राम गोपालपुरा की 40 बीघा 18 बिस्वा चारागाह भूमि ,ग्राम बनी की 321 बीघा पांच बिस्वा चारागाह भूमि ग्राम कुंडी खेड़ा और मांडवी की 138 बीघा 10 बिस्वा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया तथा 34 अतिक्रमणियों को एक-एक माह के सिविल कारावास के दंडित किया गया किसी तरह ग्राम गुराडिया जोगा में सार्वजनिक रास्ते के 7 बिस्वा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ग्राम राजपुरा माजरा परमारो का खेड़ा में विद्यालय के खेल मैदान की दो बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ग्राम जाजनी की सार्वजनिक रास्ते की साथ बिस्वा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया उल्लेखनीय है कि इन्हीं उपखंड अधिकारी गोमे द्वारा भवानी मंडी मेला मैदान की भूमि को नगर पालिका के नाम करने का ऐतिहासिक निर्णय भी पारित किया था जिसकी भवानी मंडी नगर वासियों ने सराहना की थी


