धनराज भंडारी
सुनेल, 4फरवरी ।
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी थाना क्षेत्र के अलावा गांव में एक किसान की लहसुन की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय दवा की चपेट मे आने से अचेत हो गया जिसकी सुनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान बीती रात को मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया है।
भवानीमंडी थाने से आई पुलिस ने बताया कि अलावा निवासी दिनेश नागर पुत्र जानकीलाल नागर निवासी अलावा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई तुफान (50) पुत्र प्रहलाद खेत पर कीटनाशक दवा का छिड़काव लहसुन की फसल में कर रहा था। इसी बीच कीटनाशक के असर से वह अचेत हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर पास ही मौजूद परिजन उसको सुनेल अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के कीटनाशक दवा का असर अधिक होने कारण बीती रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जहां आज रविवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पहले कोरोना मे दो भाइयों की मौत हो चुकी वही परिवार के लिए रीड की हड्डी था । अब मृतक के घर मे बूढी मां व एक 7 वर्षीय लड़का व एक 5 वर्षीय लड़की है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।