सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के भवानीपुरा गांव में बाबा रामदेव बीज का उद्यापन पर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । भोजाजी नन्दलाल गाड़री ने बताया कि भवानीपुरा गांव में देव तलाई देवनारायण मंदिर पर बाबा रामदेव बीज का उद्यापन शुक्रवार को हुआ, एक दर्जन महिलाओं ने बीज बंधेज उद्यापन का कार्यक्रम रखा, जिसमें शुक्रवार प्रातः 9:15 बजे जल यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें पंडित रामलाल उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की, इसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई, कलश यात्रा में 108 महिलाएं सिर पर मिट्टी के कलश लिए कलश यात्रा में शामिल हुई, कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए देवनारायण मंदिर पहुंची, कलश यात्रा में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे नाचते गाते चले । देवनारायण मंदिर पर पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां लगाई । सायं को भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई ।।